राकेश केसरी
कौशाम्बी। राष्ट पिता दृमहात्मा गांधी व आदर्श राजनेता भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन विद्या भारती पब्लिक स्कूल इमली गांव की ओर से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। वहीं उन्होंने ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री होते हुए जय जवान,जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी, शिक्षक शैलेन्द्र मिश्रा,आलोक शुक्ला, बाबू शिवकुमार मिश्रा, प्रदीप,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।