राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र में एआरटीओ ने वाहन चेकिंग की,चेकिन के दौरान एक टूरिस्ट बस को एआरटीओ ने कागजात पूरे नही होने पर सीज कर दिया और थाने पर खड़ी करा दिया। इस दौरान बस में बैठी सभी सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। रॉयल टूरिस्ट बस सर्विस की एक बस प्रयागराज की तरफ से जोधपुर राजस्थान की तरफ सवारियों को लेकर जा रही थी,तभी कोखराज थाना क्षेत्र ने वाहनों की चेकिंग में लगे एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने टूरिस्ट बस को रोक लिया और उनके कागजात चेक किए,कागजात चेकिंग के दौरान कागजात अपूर्ण पाए जाने पर उन्होंने उसे सीज कर दिया और कोखराज थाने पर खड़ी करा दिया। इस दौरान बस पर बैठी सवारियों को टूरिस्ट सर्विस की दूसरी बस से गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया।