राकेश केसरी
कौशाम्बी। पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों व वंचित समाज की लड़ाई लड़ते रहे अपना दल संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की श्रद्धांजलि समारोह में समाजसेवी प्रीतम पटेल ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पुष्प अर्पित करते हुए कहा की डॉक्टर सोनेलाल पटेल व्यवस्था परिवर्तन,दूसरी आजादी का आंदोलन,आर्थिक आजादी मतदाता पेंशन,कृषि आयोग के गठन कृषि को उद्योग का दर्जा दिलवाए जाने मतदाता पेंशन , आरक्षण कोटा पूरा करवाने सदियों से पिछड़े व वंचित कमेरा समाज को उनके हक हुकूक के लिए निरंतर आजीवन संघर्षरत रहे विषमता वादी विचारधारा को समता वादी विचारधारा में परिवर्तन करने ,कमेरा बनाम लुटेरा से बचाने की लड़ाई लड़े ,शोषितों ,वंचितों ,व्यवस्था परिवर्तन के क्रांतिवीर यश: कायी डाक्टर सोने लाल पटेल के 13वें परिनिर्वाण दिवस पर मनौरी में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उक्त बातें कही। डाक्टर सोने लाल पटेल देश की दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त कर एकहरी शिक्षा नीति के प्रबल समर्थक थे,विषमतावादी विचारधारा के लोगों को समतावादी विचारधारा के आने का खतरा महसूस होने लगा जिस कारण 17 अक्टूबर 2009 को दुर्घटना के बहाने डाक्टर पटेल की हत्या करवा कर रास्ते से हटवा दिया गया, कहा कि व्यक्ति मरते हैं उनकी विचारधारा नही। श्रंद्धाजलि समारोह में अरुण कुमार ,फूल चंद्र दिवाकर ,जावेद अहमद ,संदीप मिश्रा,राकेश कुमार ,दिरगज कोरी ,सनाउल इस्लाम ,सहित सैकड़ों लोग रहे।

Today Warta