राकेश केसरी
कौशाम्बी। मूरतगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ० सुनील सिंह के निर्देश पर मलाक मोईनुद्दीनपुर गॉव में डॉ० नीतू सिंह की स्वास्थ्य टीम की अगुवाई में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग 63 ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच के उपरांत उनको मुफ्त दवायें वितरित की गई। और डॉ० यादव की निगरानी में गॉव में डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये टेमीफास नामक दवा का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र की तमाम आशाएं उपस्थित रहकर स्वास्थ्य टीम का सहयोग किया।

Today Warta