राकेश केसरी
कौशाम्बी। टिटिहिरिया निवासी अमरजीत पुत्र श्याम लाल गांव के बाहर सड़क पर चाय नास्ते की दुकान खोल रखे हैं। प्रतिदिन दोपहर के समय दुकान के शटर में ताला बंद कर घर खाने के लिए चले जाते हैं। पिछले एक सप्ताह के बीच इनकी दुकान से कई बार गल्ले से रूपया गायब हो चुका था जिसे लेकर घर में एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर नोकझोंक होती रहती थी। मंगलवार को दुकान बंद करते समय अमरजीत दुकान के अंदर मोबाइल का कैमरा चालू कर रख दिया था। तथा घर से वापस आने पर टिटिहिरिया निवासी दीवाने पुत्र श्री लाल उम्र लगभग ९ वर्ष व गोविंद पुत्र चंद्रभान उम्र लगभग ११ वर्ष को शटर के अंदर पकड़ लिए। अमरजीत द्वारा 112 नम्बर पुलिस को सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने पूंछतांछ में बताया कि चाभी के गुच्छे में ताला की दो चाभी थी जिसमें से एक चाभी एक सप्ताह पहले चुरा लिए थे। तथा इसके पूर्व वह तीन बार में चार हजार रुपये की चोरी दुकान का शटर खोलकर कर चुके थे। चैकी भरवारी अपने कब्जे में लेकर बाद में छोड़ दिये।