देश

national

नवनिर्मित/निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई पशु हानि के परिवारों को मिला मुआवजा

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

जांच के लिए डीएम ने किया त्रिसदस्यीय कमेटी गठित

कौशाम्बी। कौशाम्बी में भारी वर्षा के कारण नवनिर्मित/निमार्णाधीन कार्य की दीवार एक तरफ गिर गयी, जिससे दीवार के दूसरी तरफ तकरीबन 113 भेड़ें जो बारिस से बचने हेतु खड़ी थीं, वे दीवार की चपेट में आ गयीं, जिनमें से 76 भेड़ों की दबकर मृत्यु हो गयी। इस घटना पर तुरन्त प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से जे.सी.बी.लगाकर मलबे को हटाया गया, तथा दैवी आपदा के अन्तर्गत चारों परिवारों (हरिमोहन-30 भेड़, रमेष पाल-12 भेड़, धनराज-10 भेड़, रामजी-24 भेड़) के लिए उन्हें प्रति पशु 4000/-रुपए की दर से कुल 3,04,000/-(तीन लाख चार हजार रुपए) मुआवजे का भुगतान आज उनके बैंक खाते में कर दिया गया है।  नवनिर्मित/निमार्णाधीन दीवार की गुणवत्ता की जॉंच हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कौशाम्बी के नेतृत्व एवं अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) एवं सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की त्रिसदस्यीय कमेटी गठित की गयी। कमेटी द्वारा प्रस्तुत की गयी संयुक्त जॉंच आख्या  में निर्माण कार्य को अधोमानक एवं गुणवत्ताहीन पाया गया, जिसके क्रम में प्रशासक नगर पालिका परिषद मंझनपुर/उप जिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा सम्बन्धित फर्म एवं कार्यदायी संस्था नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अवर अभियन्ता के विरूद्ध स्थानीय थाना मंझनपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिशद मंझनपुर (सुनील कुमार मिश्र) तथा निर्माण कार्य में प्रभावी नियंत्रण स्थापित न रखने एवं विभागीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद मंझनपुर (श्र्ओमकार पटेल) को अन्यत्र स्थानान्तरित करते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन , लखनऊ को  पत्र प्रेशित किया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'