रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। आश्रम पद्धति विद्यालयों में अनियमितता की जांच शुरू हो गई। प्रयागराज आई एसआईटी ने दूसरे दिन कौडिहार के विद्यालय में जाकर दस्तावेज मांगे हैं। इसके साथ ही बुधवार शाम तक तीन अन्य विद्यालयों में भी जांच टीम पहुंचेगी। इन विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 तक अनुदान राशि से हुए व्यय और खरीदे गए सामान की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत शासन से की गई थी। निदेशालय की जांच टीम ने जब जांच की तो विद्यालयों से दस्तावेज नहीं दिए गए। इसके बाद शासन ने एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी दो दिनों से घोटाले की जांच कर रही है।