रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के मेजा रोड रेलवे स्टेशन खड़ी मालगाड़ी के दो वैगन में बुधवार सुबह आग लगने से खलबली मच गई। डिब्बों से अचानक धुआं उठने लगा। खबर पाकर फायर सर्विस की टीम भी पहुंच गई। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। मालगाड़ी प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रही थी। आग की सूचना पर रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे की वजह से ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं। घटना सुबह पांच बजे के करीब मेजा रोड रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 786-1010, 786-1012 के बीच हुआ।