देश

national

कृषक संगोष्ठी के माध्यम से किसानो को उचित खाद-बीज-दवा प्रयोग कर पैदावार बढा़ने की दी गई जानकारी

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta




रावेंद्र शुक्ला

किसानो को असंतुलित खाद का प्रयोग नही करना चाहिए,भूमि एवं बीज शोधित कराए किसान

नारीबारी(प्रयागराज)। कृषक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को नारीबारी मां गंगा-जमुना गार्डेन मे आयोजित किया गया। जहां मौजूद सैकड़ों किसानों को आधुनिक खेती के साथ पैदावार बढ़ाने के लिए कब कैसे बीज-खाद-पानी-दवा का उपयोग किया जाय उसकी जानकारी जानकारी,अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्धारा किसानों को उपलब्ध कराई गई। अवध ट्रेडर्ष के अबध विहारी सिंह द्धारा आयोजित कृषक संगोष्ठी मे दयाल ग्रुप के अधिकारी एएसएम अजय पांडेय,एएसओ विवेक कुमार सिंह एवं विशेषज्ञों द्धारा किसानो को कब कैसे कितना बीज-खाद-पानी-दवा का कब कैसे उपयोग करें जिससे किसानो की पैदावार और आय दो गुनी हो सके इसके बारें मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही दयाल ग्रुप द्धारा असली खाद-बीज के पहचान के जानकारी उपलब्ध कराते हुए किसानो से संवाद स्थापित कर उनके प्रश्नो का उत्तर देकर समाधान बताते हुए कहा पौधो में बीज,मिट्टी और हवा के माध्यम से रोग लगते है।अगर किसान भूमि शोधन, बीज शोधन करते हुए हवा के माध्यम से आए कीटाणुओ को स्प्रे के माध्यम से समाप्त करेगें तो फसल अच्छी पैदा होगी। किसानो को असंतुलित खाद का प्रयोग नही करना चाहिए। अवध विहारी सिंह एवं सिंह खाद-बीज भंडार ने भारी सख्यां मे उपस्थित किसानो एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर किसान रघुवर दयाल सिंह,जगत नारायण चतुर्वेदी,प्रधान मवैया संतोष सिंह,अनन्दे सिंह,अभयराज सिंह,अमर बहादुर सिंह,दया शंकर द्धिवेदी,सरदार सिंह,राजाराम चतुर्वेदी,राजेन्द्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप मिश्र,बारा विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय,धीरेन्द्र मिश्र,संजीव पांडेय आदि भारी सख्यां मे किसान उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'