देश

national

इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविन्द्र के अभद्र व्यवहार से परेशान प्रधान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

रविन्द्र कुमार हरिजन महिला ग्राम प्रधान की उड़ाता है खिल्लियां

विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फ़साने की देता है धमकी

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिसनारी की ग्राम प्रधान सीतारानी, पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक के क्रियाकलापों पर नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपा शिकायती पत्र।

पिसनारी के प्राथमिक विद्यालय में छात्र के साथ अमानवीयता बरतने वाले इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर पिसनारी ग्राम प्रधान सीतारानी,पूर्व प्रधान एवं ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा से शिकायत करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों और विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से किये जाने वाले अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए सम्बन्धित पर ठोस कार्यवाही किये जाने की मांग की। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि वह हरिजन महिला प्रधान है और जब भी विद्यालय में किसी कार्य से जाती हूँ तो प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार द्वारा उसकी खिल्लियां उड़ाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। जब वह उसका विरोध करती है तो उसे यह कहकर धमकाया जाता है कि मेरे ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का हाथ है में तुझे कभी भी झूठे केस में फ़सवा सकता हूँ। ज्ञापन में प्रधान सीतारानी अहिरवार,पूर्व प्रधान अर्जुन सहरिया,राजीव सिंह,तेजसिंह,नवीन कुमार,राजपाल सिंह,रविन्द्र सिंह,धनीराम आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'