प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अब्दुल्ला अंसारी व उनकी पुलिस टीम द्वारा चोरी का एक अदद इन्वर्टर व दो अदद बैटरी के साथ दो अभियुक्त विकाश पुत्र स्व राम चंद्र , इस्यार अहमद पुत्र स्व शफी उल्लाह स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 308/22 धारा 379/411 के अभियोग के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया। वही दूसरी तरफ शांति भंग के अंदेशा होने पर दो अभियुक्त वीरन पुत्र बुद्धि व कंचन पुत्र परऊ को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया।