देश

national

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



स्कूल प्रबंधक डा. प्रभु शंकर शुक्ला ने बच्चों को दिलाया शपथ

कौशाम्बी। पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड गर्ल्स कालेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2022/23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में बालक एवं बालिकाएं सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहें। स्कूल की गरिमा कायम रखने के लिए पीपीएस स्कूल एण्ड कालेज प्रबंधक के द्वारा विशेष नियम कानून बनाया गया है जिससे स्कूल कालेज की गरिमा सदैव कायम रहे और बच्चे सफलता की ओर अग्रसर रहें जिससे स्कूल कालेज का नाम रोशन हो इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

रेलवे बोर्ड के पूर्व सलाहकार सदस्य एवं स्कूल प्रबंधक डा. प्रभु शंकर शुक्ला द्वारा पद, गोपनीयता एवं कर्तव्य पालन के लिए समस्त अध्यापकगण व छात्राओं को शपथ दिलाया गया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल उपरोक्त समस्त पदाधिकारियों को शैसे पहना कर उनका सम्मान किया तथा सहायक अध्यापिका पिंकी यादव द्वारा उपरोक्त समस्त पदाधिकारियों को मिष्ठान खिलाकर मुँह मीठा कराया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समस्त अध्यापकगणों को भिन्न भिन्न क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। समस्त हाउस के प्रभारी को नेम प्लेट लगाकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया गया एवं गर्व महसूस करवाया।

इस शपथ समारोह के मौके पर सहायक अध्यापिका बेबी फरीदा को विद्यालय के प्रबन्धक डा. प्रभु शंकर शुक्ला द्वारा समस्त कॉलेज का प्रभारी बनाने की घोषणा किया गया और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया। उपरोक्त समारोह में व्यक्तिगत तौर पर निर्मला पाण्डेय, जीतेन्द्र वर्मा, नीरज उपाध्याय, कल्याण सिंह, ललित पाण्डेय, जेहरा जाफरी, राहुल वर्मा, शिव प्रसाद रामेन्द्र, मंजीत यादव, नीलू यादव, रितिका गौसिया, अनीता, धर्मनारायण यादव आदि उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवं समारोह को भव्यता प्रदान की।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'