राकेश केसरी
कौशाम्बी। विद्युत कर्मियों की लापरवाही से दो गौवंशों की करेंट से मौत हो गयी। सैनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कनवार के मजरा बगहा में रमेश सिंह की दो गाय 11 हजार विद्युत लाइन की डिश पंचर होने से पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया उक्त पंचर डिक्स को विद्युत कर्मियों से 5 बार कम्प्लेन कर बदलने का शिकायत किया गया था, लेकिन पंचर डिक्स को बदला नही जा सका। बीती रात लगभग 10 बजे दो गाय विद्युत पोल में उतरे करेंट की चपेट में आई,जिससे गायों की दर्दनाक मौत हो गयी,ग्रामीणों में विद्युत कर्मियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Today Warta