देश

national

बरामदे में खड़ी पल्सर बाइक उठा ले गए चोर

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर गांव में मुख्य मार्ग पर राज किशोर त्रिपाठी का घर है,घर के बाहर बरामदे में उनके बेटे आशुतोष त्रिपाठी की पल्सर मोटरसाइकिल खड़ी थी, 11 अक्टूबर की भोर 4 बजे बेखौफ अज्ञात चोर पल्सर बाइक उठा ले गए। चोरी करते वक्त बाइक चोरों की सीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,चोरों की शिनाख्त के लिए परिजन प्रयास कर रहे हैं,मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी है। बाइक चोर किस कदर से बेखौफ है कि घटनास्थल के बगल में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है,जहां सुरक्षा ड्यूटी में गार्ड की तैनाती रहती है,उन्हें उनका भी भय नहीं था कादीपुर में पुलिस पिकेट की ड्यूटी भी लगाई जाती है,बाइक चोर को उनका भी भय नहीं था,घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है,चोरी करने की सीन कैद हो सकती है,इस बात का भी चोरों को भय नहीं था,इतना ही नहीं 112 डायल पुलिस भी कादीपुर के आसपास लगातार पिकेट ड्यूटी पर रहती है,लेकिन बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को उनका भी भय नहीं था,बेखौफ चोर पल्सर बाइक उठा ले गए हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'