देश

national

रंगोली नृत्य कविता के माध्यम से छात्रों ने किया प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। दीपावली के पूर्व जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंझनपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने दीपावली का पर्व बड़े ही धूम-धाम और उत्साह से मनाया। विद्यालय के प्रबंधक बड़े लाल केशरवानी ने बच्चों के उत्साह एवं ज्ञान संवर्धन समारोह के आयोजन में प्रतियोगिता का आयोजन कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन रंगोली, नृत्य, कविता के माध्यम से किया है। भगवान गणेश महालक्ष्मी प्रभु श्री राम और जानकी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी नृत्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई। रंगोली में प्रथम स्थान एंजेल और उमा तथा द्वितीय स्थान पर कोमल एंव अंशिका तृतीय स्थान पर मनु और वैष्णवी चतुर्थ स्थान पर उत्कर्ष एंव रजत पाचवे स्थान पर संस्कार एंव अनमोल ने प्राप्त किया, जिनको विद्यालय के प्रबन्धक बड़ेलाल केशरवानी के द्वारा पुरुस्कार देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी,रामबाबू केशरवानी,प्रवक्ता ओसा कालेज कमलेश तिवारी, रामदास केशरवानी, प्रेमचंद्र केशरवानी सहित तमाम शिक्षिकाएं व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'