इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेन्ट डे के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। स्थानीय एवं बाहर की 04 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा मेले में प्रतिभाग किया गया। मेले में 59 अभ्यिर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिन्होने विभिन्न कम्पनियों में साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के उपरान्त कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 49 अभ्यिर्थियों का जिनमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ललितपरु के 15, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तालबेहट, ललितपुर के 03, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाली, ललितपुर के 01, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, के 04 तथा गैर तकनीकी योग्यता के 26 अभ्यिर्थियों का चयन किया गया। मेले को सफल बनाने में चन्द्रभान प्रजापति प्लेसमेन्ट प्रभारी, दिनेश चन्द्र यादव, श्रीमती रजनीश श्रीवास्तव, श्रीमती उर्मिला कुशवाहा, सौरभ श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, शिवम सेन का विशेष सहयोग रहा।

Today Warta