देश

national

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमार कार्यवाही, भरे नमूने

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार के आदेश पर गठित टीम के द्वारा जनपद ललितपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशान्त मलैया के नेतृत्व में जनपद में दीपावली के पर्व पर उपभोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों यथा खोया मिठाई, नमकीन, दूध, पनीर एवं दुग्ध पदार्थ आदि की गुणवत्ता हेतु एवं आमजनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों से छापामार कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के द्वारा ग्राम बानपुर स्थित सवेन्द्र सिंह पुत्र जयसिंह निवासी बानपुर की रिया दूध डेयरी से दूध के दो नमूने लिये गये। भगवत पुत्र लक्ष्मण सिंह की  सोजना रोड, महरौनी स्थित मिठाई की दुकान से मलाई बर्फी का एक नमूना लिया गया, कृष्ण कुमार पुत्र श्री रामनारायण नायक की इन्दिरा चौक महरौनी स्थित कृष्णा स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना लिया गया, रजवारा स्थित गौतम किराना स्टोर प्रो0 रामसेवक पुत्र राजू से राईस ब्रॉन ऑयल का नमूना लिया गया। पाली स्थित कमलेश चौरसिया की नमकीन की निर्माणशाला से नमकीन का नमूना लिया गया, श्री देव राधाकृष्ण दूध डेयरी पाली से खोया का एक नमूना लिया गया। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल के द्वारा नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर झांसी रोड, ललितपुर गल्ला मण्डी के सामने, स्थित राजेश कुमार जैन पुत्र अजित कुमार जैन की किराना की दुकान से रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया, गिरीश पाठक की कटरा बाजार ललितपुर स्थित पाठक स्वीट्स से बेसन का लडडू का नमूना लिया गया, अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार जैन की नझाई बाजार ललितपुर स्थित दुकान डोंगरा सन्स से सरसों का तेल का नमूना लिया गया है। सागर बाईपास रोड, चौकाबाग ललितपुर स्थित अनुज शर्मा पुत्र श्री विजय शर्मा के मानस मेगा मार्ट रीटेल स्टोर से पिसी हल्दी का नमूना लिया गया। इसी क्रम में नगर क्षेत्र ललितपुर के विभिन्न स्थानों पर फास्ट फूड में घटिया सॉस की आपूर्ति किये जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर टीम के द्वारा नझाई बाजार ललितपुर स्थित आयुष जैन पुत्र राजेश जैन की दुकान मैसर्स डोंगरा ट्रेडर्स पर छापा मारकर सॉस का नमूना लिया गया, दुकान पर रखी हुई शेष 28 किलोग्राम सॉस को खराब पाये जाने एवं मानव उपभोग के लिये उपयुक्त न पाये जाने पर मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार के द्वारा बताया गया संग्रहीत सभी नमूने विश्लेषण हेेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये हैं। यह अभियान दीपावली तक जारी रहेगा। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'