इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जनपद के एक पैलेस में राष्ट्रीय भृष्टाचार नियंत्रण व जन कल्याण संगठन की बैठक विकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके कार्यो को देखते हुए विकाश श्रीवास्तव को मंडल अध्यक्ष,डॉ प्रबल सक्सेना को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात संस्था के मंडल अध्यक्ष द्वारा टीम के सभी पदाधिकारियों जिसमे जिला संयुक्त सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह,जिला संयोजक दीपक राठौर,जिला समन्वयक अभिषेक श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष सौरभ खरे,राजीव जैन अनौरा,अमिताभ खरे,डॉ दिनेश बाबू जिला सचिव में डॉ शिव कुमार तिवारी,दिनेश कुमार,राघवेंद्र सिंह खोखरा एवम कार्यकारिणी सदस्य दीपक श्रीवास्तव जी को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ प्रबल सक्सेना ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भृष्टाचार की जड़े बहुत गहरी है लेकिन हमारी टीम मिलकर जो सम्भव होगा।इसके लिए प्रयास करेगी और जल्द ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट करेगी।विकाश श्रीवास्तव ने संगठन के सभी लोगो को कार्य करने के तरीकों से अवगत कराया।जल्द ही रक्तदान शिविर लगाने की बात कही और आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।और अधिक से अधिक लोगो से संगठन से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय प्रताप सिंह ने किया।

Today Warta