प्रेस क्लब (रजि.) ने दी श्रद्धांजलि, सौंपा शोक पत्र
ललितपुर। व्यापारी नेता अवध बिहारी उपाध्याय, कुंजबिहारी उपाध्याय के छोटे व पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय के बड़े भाई बृजबिहारी उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में एक शोकसभा का आयोजन सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की। जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा ने किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक कुशल समाजसेवी होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजबिहारी उपाध्याय का आकस्मिक निधन समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से कामनायें की। तदोपरान्त प्रेस क्लब पदाधिकारी व सदस्यों ने पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय के देवगढ़ रोड स्थित आवास पर पहुंच कर शोकपत्र सौंपा। मौके पर पत्रकारों ने दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें भी की। इस दौरान संरक्षक सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, अजय बरया, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, दिनेश संज्ञा, अभय श्रीमाली, अमित सोनी, शुभम पस्तोर खड़ेरा, राहुल शुक्ला, अनूप मोदी, सुनील जैन, शिब्बू राठौर, बृजेश पंथ, अमित संज्ञा, कृष्णकांत सोनी, अमित लखेरा, राहुल साहू खिरिया, सुमित रैकवार, श्याम बिहारी, देवेन्द्र पाठक के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।