ललितपुर। पासमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अदुल कलाम की जयन्ती मनाई। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के द्वारा देशहित में किये गये कार्यों के बारे में बताते हुये कहा की पूर्व राष्ट्रपति ने आज विज्ञान क्षेत्र में हमारे देश को दुनिया में अग्रिणी कर दिया। इनके त्याग और महान कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये, तो वही देश में अमन-शान्ति की दुआ मांगी गयी। इस दौरान पसमांदा समाज जिलाध्यक्ष मु.करीम पप्पू राईन, कादिर, अमजद खान, अस्फाक, असगर, इमरान, मोहरीन, अर्स, सलमान, अमान, फैजान के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Today Warta