देश

national

गौवंश रेस्क्यू सेंटर पर भूसा उपलब्ध कराने की मांग

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta

इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

गौ पुत्र सेना ने स्थानीय सांसद को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। जनपद के कौने-कौने से घायल गौवंशों को लाकर गौ सेवा गोविन्द सेवा संस्थान गऊ पुत्र सेना के सदस्यों द्वारा वर्णी कॉलेज चौराहा स्थित पशु चिकित्सालय में उपचार किया जाता है। यहां उपचार के लिए आने वाले घायल गौवंशों के लिए सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत भूसा का इंतजाम कराये जाने को लेकर गौपुत्र सेना अध्यक्ष प्रशान्त शुक्ला ने अपनी टीम के साथ स्थानीय सांसद को संबोधित एक ज्ञापन उनके ललितपुर प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गऊ पुत्र सेना द्वारा जिला पशु चिकित्सालय वर्णी चौराहा पर स्थित घायल गौ वंश निशुल्क रेस्क्यू सेंटर पर विगत पांच वर्षों से संचालित करते चले आ रहे हैं। बताया कि वर्तमान में गौवंशों को भूसा की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस सेन्टर में करीब 50 घायल गौवंश आश्रित हैं, जिनके लिए प्रतिदिन एक कुन्तल भूसा खर्च होता है। कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा गौशालाओं को भूसा वितरित किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय सांसद से रेस्क्यू सेंटर के लिए भूसा उपलब्ध कराये जाने की मांग उठायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'