इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ हो चुका है। आयोग द्वारा उक्त निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31 (3) के तहत सार्वजनिक सूचना जारी करना, 15 अक्टूबर को निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के तहत समाचार पत्रों में सूचना का प्रथम पुन: प्रकाशन, 25 अक्टूबर को निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के तहत समाचार पत्र में सूचना का द्वितीय पुन: प्रकाशन, 7 नवम्बर 2022 को फार्म 18 या 19 जो लागू हो में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 19 नवम्बर 2022 को पाण्डुलिपि तैयार करने और आलेख्य निर्वाचक नामावली के मुद्रण की अवधि, 23 नवम्बर को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन, 23 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2022 तक दावे और आपत्तियां भरने की अवधि, 25 दिसम्बर 2022 को दावे और आपत्तियों का निस्तारण, पूरक सूची तैयार करना और मुद्रित किये जाने की तारीख एवं 30 दिसम्बर 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। समय सारणी के अनुसार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीयन हेतु यह अपेक्षित है कि निर्वाचक, अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 से ठीक पहले छ: वर्ष के भीतर कम से कम 03 वर्ष अथवा अधिक का अध्यापन पूर्ण कर चुके हों। शिक्षक मतदाता बनने की पात्रता रखने वाले ऐसे समस्त शिक्षक निर्धारित प्ररूप-19 पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, प्रधानाचार्य से संस्तुति सहित अग्रसारित एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराते हुए विलम्बतम 07 नवम्बर 2022 तक सम्बन्धित पदाभिहित अधिकारी को अपने आवेदन पत्र प्राप्त करा सकते हैं।

Today Warta