इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
आपदा निवारण अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिए आपदा निवारण के सुझाव
बानपुर/ललितपुर। कस्बे में अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर ग्रामीणजनों एवं छात्र-छात्राओं को आपदा से वचाव की जानकारियां दी गयी। जिसको लेकर ग्रामीणजनों व छात्रध्छात्राओं में उत्सुकता देखी गयी। बताते चलें कि आज कस्बा बानपुर में जिला आपदा निवारण अधिकारी आरती सिंह ने आपदा प्रबन्धन व उससे वचाव की जानकारियां दी। सप्र्रथम आपदा निवारण अधिकारी कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंची जहां विद्यालय के स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने विद्यालयी परिवेश को देखा व छात्र ध्छात्राओं को आपदा वचाव की जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग जाने, सर्पदंश व आकाशीय बिजली आदि आपदाओं से बचने के विषय में जानकारियां दी व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के बच्चों के सहयोग से जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया व बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये। उपरान्त ग्राम पंचायत सचिवालय में एक गोष्ठी कर ग्रामीणजनों को आपदा प्रबंधन व उससे बचाव के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जीशान उस्मानी, ग्राम प्रधान काशीराम रजक, थानाध्यक्ष बानपुर जय प्रकाश चौबे, जितेन्द्र सिंह लेखपाल स्वास्थ विभाग से मनीष कुमार आयुष फार्मासिस्ट, कृष्णकांत रिछारिया, इंदल सिंह, रचना जैन, चन्दा साथ ही आशा बहुऐं, आंगनबाडी कार्यकत्री व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का स्टाफ व जीवन शिल्प इण्टर कालेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

Today Warta