देश

national

परिवार नियोजन अपनाए और जीवन को खुशहाल बनाए

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

ललितपुर। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हुसैन खान ने दंपत्ति को परिवार नियोजन के लाभ एवं परिवार नियोजन के साधन अपनाना खुशहाल परिवार के लिए बहुत जरुरी है, के बारे में बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगो को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए भी कहा। खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना ने बतायाकि प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य हाई रिस्क प्रेगनेंसी, और दोया उससे अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना है,साथ ही दंपत्तियों को उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी साधन उपलब्ध कराना है। जिला महिला चिकत्सालय में कार्यरत डा.आशु बजाज ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के दौरान दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गई। परिवार नियोजन परामर्शदाता आरती ने बताया कि महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा व छाया एवं आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जाती है। इस दौरान जिनका परिवार पूरा हो चुका है उनके लिए दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन नसबंदी अपनाने के लिए सलाह दी जातीहै। जिला परिवार नियोजनविशेषज्ञने बताया दो बच्चों के बीच कमसेकमतीनसालकेअंतर केलिए परिवारनियोजन केअस्थाईसाधन कोअपनायाजासकता हैं। इस तरह परिवार में सदस्यों की संख्या सीमित रखकर बढ़ते खर्चे को रोक सकते हैं और बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ठीक से ध्यान देना आसान हो जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्मी सिंह, मीना सिंह, उपमा सिंह, विनीता, रश्मि अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ग्राम खिरिया छतारा निवासिनी 28 वर्षीय बेबी के एक लड़का और एक लड़की है और तीसरा बच्चा गर्भ में है। अब वह नसबंदी कराने की इच्छुक है। इस पर परिवार नियोजन परामर्शदाता आरती ने उसे उचित परामर्श दिया। ब्लाक मडावरा के ग्राम बैरवारा निवासिनी 27 वर्षीय रूबी ने दो बच्चे होने पर अस्थाई साधन स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरा इंजेक्शन लगवाया है। उसका कहना है कि अभी वर्तमान में वह और बच्चा नहीं चाहती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'