इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
डीएम-एसपी की अध्यक्षता में बानपुर में संपन्न हुआ समाधान दिवस
बानपुर/ललितपुर। शनिवार को थाना बानपुर परिसर में जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 06 जनसमस्याऐं समाधान दिवस में आयी, जो राजस्व विभाग से सम्बन्धित ही और उन्हें सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारियों को सौंपा गया जिसका निस्तारण करने का निर्देश सम्वन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों को दिया गया। इसके वाद बानपुर थाना परिक्षेत्र से आये फरियादीयों ने अपनी समस्या उक्त अधिकारियों के समक्ष रखी व अधिकारी द्वय ने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया व अपने अधीनस्थों को आदेशित किया कि मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिससे पीडित को राहत मिलें व वास्तविकता के आधार पर ही समस्या का निराकरण करें व कहा कि आमजन नागरिक प्रशासन को समस्या से सम्बन्धित वास्तविक जानकारी दें किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न दें। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके। साथ ही कानूनगो व लेखपालो को निर्देशित किया गया कि ग्रामसभा व किसी व्यक्ति विशेष की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अराजक तत्वों के मामले में प्रशासन को सूचित कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थति में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर बानपुर सर्किल के समस्त लेखपाल, कस्बे के सम्भ्रान्त नागरिक, थानाध्यक्ष बानपुर जय प्रकाश चौबे सहित पुलिस स्टाफ व बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

Today Warta