इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
राज्यमंत्री, सदर विधायक व जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधकारी सहित जनप्रतिनिधियों को सौंप कर पत्रकारों ने प्रदेश मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित कंपनी बाग में एक बैठक कर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 2 सदस्यों को प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति में मनोनीत करने की मांग की।इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार शासन की योजनाओं को सुदूर अंचल में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सशक्त संगठन है प्रदेश के सभी जिलों में इसकी इकाइयां कार्य कर रही है परंतु प्रदेश में ग्रामीण पत्रकारों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। जबकि शासनादेश के अनुसार जिले की पत्रकारों की स्थाई समिति में एक सदस्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होता है। प्रदेश स्तर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व न होने के कारण जिले के ग्रामीण पत्रकारों की उचित मांगों को प्रदेश स्तर पर स्थान नहीं मिल पाता है। इसी के मद्देनजर ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं जिलाधिकारी को सौंपा। तथा मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दिवाकर, सुरेश कुमार टोंटे, रमेश श्रीवास्तव, अभिषेक अनोरा, पुष्पा झा, पत्रकार इन्द्रपाल सिंह, धर्मसिंह कुशवाहा, विकास सोनी, कपिल नायक, आशीष गुप्ता, परमात्मा सिंह राजपूत शामिल हुए।

Today Warta