इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। इंद्रा चौराहे के समीप एक पिकअप में रखे साढ़े सात लाख रुपयों से भरे थैला को बदमाश ले उड़े। इंदिरा चौराहे के समीप की घटना बताई जा रही है, जहां 24 घंटे पुलिस की पिकेट ड्यूटी रहती है। बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। नगर की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल। कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार महरौनी नया सोजना रोड निवासी बाबूलाल साहू पुत्र छोटेलाल साहू अपनी पिकअप संख्या यूपी 94 टी 2211 से ललितपुर मंडी से अपना मॉल (मटर) बेचकर साढ़े सात लाख रुपये थैला में रखकर महरौनी घर आ रहे थे कि पिकअप में लदे माल को उतारने के उद्देश्य से इंद्रा चौराहे के समीप सरस्वती टाइपिंग के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और ड्राइवर माल उतारने गाड़ी के पीछे चला गया और बाबू लाल साहू थैला गाड़ी में छोड़कर गाड़ी के गेट के पास खड़े हो गए। इतने में ही कोई अज्ञात चोर ड्राइवर साइड से गेट हाथ डालकर रुपयों से भरा थैला ले उड़ा, जब ड्राइबर और मालिक गाड़ी में बैठे तो थैला गायब देख दोनों के होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम सूचना दी।