इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
फरियादियों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की आवश्यक बैठक बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर कोतवाली की गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली, पुलिसिया झिड़क व अभद्रता पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहर कोतवाली में पीडि़तों की रिपोर्ट दर्ज न करके टालू रवैया अपनाया जाता है कि साहब अभी आ रहे हैं। पीडि़तों को सुबह से लेकर रात तक घंटो बैठाया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर में विगत माह हुई चोरियों, बैंक साईबर क्राईम का एक भी राजभास नहीं हुआ। सेना प्रमुख ने शासन प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की कि शहर कोतवाली की कार्यप्रणाली में अबिलम्ब सुधार की आवश्यकता है ताकि फरियादियों और पीड़ितों को ससमय न्याय मिल सके। बैठक में महेन्द्र अग्निहोत्री, सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप पंडित, भैय्यन कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, कदीर खान, रवि रैकवार, विनोद साहू, अमित जैन, कामता शर्मा, रोहित पटेल आदि मौजूद रहे।