देश

national

विभागीय अधिकारियों पर चहेते ठेकेदारों को काम देने का आरोप

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। सिंचाई खण्ड के निर्माण विभाग में मनमाने तरीके से किये जा रहे अनुबंधों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया ने एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने विभागीय अधिकारी पर मनमाने तरीके से चहेते ठेकेदारों को टेण्डर दिये जाने के गंभीर आरोप लगाया है।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जनपद के सिंचाई खण्ड में तीन बांध आते हैं। जिससे सैकड़ों किलोमीटर नहरों का संचालन होता है। शासन द्वारा इन नहरों की सिल्ट सफाई एवं सुदृढता के लिए धन आंवटित हुआ है। जिसके आज तक कोई भी ऑनलाइन टेण्डर निर्गत नहीं करोय गये न ही किसी समाचार पत्र में निविदा आमंत्रित की गयी। जबकि पूरे प्रदेश में सिल्ट सफाई के कार्यों की निविदायें ऑनलाइन आमंत्रित की गयी हैं। लेकिन अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड की हठधर्मिता के कारण अपने करीबी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने एवं शासन की मंशा के अनुरूप अनुबन्ध किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त अनुबन्धों को तत्काल निरस्त कराकर सभी नहरों के जीरो प्वाण्ट से लेकर टेल तक के सिल्ट सफाई की निविदा ऑनलाइन आमंत्रित करायी जायें, जिससे शासन की छवि धूमिल न हो सके एवं आम ठेकेदारों को भी कार्य मिल सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'