देश

national

किसी को वढता हुआ देख कर ईष्या मत करना चाहे हम कोंडी कोंडी को तरस जायें : मुनिश्री

Wednesday, October 5, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। श्री अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर में धर्मसभा को संबोधित करते  हुए आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर के श्रेष्ठ शिष्य मुनि पुंगव निर्यापक मुनिसुधासागर महाराज ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में जिसके चहरे पर मुस्कान है वह धर्मात्मा है। जिस प्रकार खलनायक सब प्रकार की प्रतिकूलताओं में धर्मात्मा सुखी रहता है मौत सामने है फिर भी भरी वह खुश है। सब कुछ सुुखी होने पर सुखी है वह खलनायक की निशानी है कोई चीज की कमी है ही नहीं सारे संसार को पाकर खुशी मान रहा है। खलनायक रावण नरकों में पडेगा। किसी को वढता हुआ देख कर ईष्या मत करना चाहे हम कोंडी कोंडी को तरस जायें। खाने को नहीं है फिर भरी कुडना मत अमीरों से। अमीर कैसे अशुभ कर्मों के कारण आप धर्म नहीं कर पा रहे हैं। आप दान देना चाहते हैं शक्ति नहीं है। आप जल्दी ही अमीर होने वाले हैं आपको यह भावना भाना है कि जो बोली लोगा उसको जय जिनेन्द्र करना है, ताली बजाना है उसके पूण्यस की अनुमोदना करना उसको धन्य कहना है। धन का सदुपयोग करना है धन सदा पाप से कमाया जाता है धर्म जिसके पास हे वह उससे पुण्य कमा लेता है। कोई भी व्यक्ति पूर्ण मंजिल को नहीं पा सकता है ये नियत है अभिशाप दण्ड है चाहे मुनि हो, श्रावक को सभी को है घोषणा हो चुकी है तब क्यों चिन्ता कर कर रहे हैं पूर्ण सुखी होना ही नहीं है हम दौड धूप कर रहे हैं जब शाम हमारी रास्ते पर ही होना है । अर्थात धर्म जिसके पास है वह धन से पुण्य कमा लेता है। पंचायत समिति के धार्मिक आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि श्री दि.जैन पाश्र्वनाथ मंदिर इलाइट क्षेत्र मेंआचार्य श्रीविद्यासागर के आशीर्वाद से नियार्पक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज, मुनि पूज्य सागर महाराज, एलक धैर्यसागर महाज, क्षुल्कक गंभीर सागर महाराज के मंगल सानिध्य में भव्य संतशाला का शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे होगा। श्रीअटामंदिर जी में ब्र.मनोज भैया के आचार्यत्व में अटामंदिर श्रावक संघ के द्वारा पंच परमेष्ठी विधान का हुआ। जिसमें श्री अटामंदिर जी से जुडे सैकडों श्रावक श्राविकाओं ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'