ललितपुर। श्री बजरंग धारा मंदिर, पिस नारी पुल के पास विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विहिप जिलाध्यक्ष नवल किशोर सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन किया तथा शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गिरीश पाठक सोनू ने की। इस कार्यक्रम में प्रमोद साहू कोषाध्यक्ष, प्रभाकर त्रिपाठी जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख, ऋतुराज तिवारी जिला सुरक्षा प्रमुख, गजेंद्र सिंह राय जिला छात्र प्रमुख, दीपक सोनी नगर सह मंत्री, राहुल कोरी नगर सह संयोजक बजरंग दल, उत्कर्ष साहू नगर सुरक्षा प्रमुख, अंकित हिंदू नगर मिलन केंद्र प्रमुख, दीपेश कुमार नगर सह सुरक्षा प्रमुख, आदर्श जैन, अमन रैकवार, आकाश प्रजापति उपस्थित थे।

Today Warta