देश

national

रामलीला के बारहवें दिवस में मेघनाथ वध, सती सुलोचना व अहिरावण वध की लीला का हुआ मंचन

Wednesday, October 5, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। रामलीला के बारहवें दिवस में मेघनाथ वध, सुलोचना सती एवं अहिरावण वध की लीला का आयोजन किया गया। लीला के प्रथम दृश्य में मेघनाथ कामख्या देवी के मंदिर में यज्ञ करता है और वहां पर हनुमान सहित वानर सेना हवन को भंग कर देते हैं जिससे मेघनाथ गुस्सा हो जाता है और लक्ष्मण जी व मेघनाथ में भयांकर युद्ध होता है और अंत में मेघनाथ का वध हो जाता है जब मेघनाथ की पत्नी सुलोचना को पता चलता है की उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा तो सुलोचना अपने पति मेघनाथ के साथ सती हो जाती है लीला के दूसरे दृश्य में मां जगदंबा तथा जवारे की झांकी निकाली जाती है तथा लीला के तीसरे दृश्य में लंका नरेश रावण पाताल के राजा अहिरावण के पास जाता है और सारी घटना को क्रम अनुसार बताता है और राम और लक्ष्मण की बलि चढ़ाने को कहता है अहिरावण विभीषण जी का रूप रखकर रामदल में जाता है जहां पर रामधन की सेना विश्राम कर रही थी अहिरावण मध्य रात्रि में राम लक्ष्मण को उठाकर पाताल में ले जाता है और वहां पर काली माता के लिए राम और लक्ष्मण की बलि चढ़ाने का कार्य शुरू करता है तभी वहां पर हनुमान जी पहुंच जाते हैं और अहिरावण की भुजा उखाड़ कर उसका बंद कर देते हैं और राम लक्ष्मण को वहां से मुक्त कराते हैं और वानर सेना प्रभु श्री राम की जय जय कार करने लगते हैं यहीं पर लीला को विराम दिया जाता है। पात्र कलाकार भगवान श्री गणेश की भूमिका में कमलेश पाठक राम रुद्र प्रताप सिंह लक्ष्मण वेदांश चौबे सीता कृष्ण प्रताप हनुमान कृष्णकांत तिवारी सुग्रीव प्रदीप गोस्वामी जामवंत पवन सुडेले अंगद रोहित चतुर्वेदी रावण सेवक जगदीश पाठक शास्त्री शंकर जी निखिल पाठक सुलोचना त्रिवेणी राजा रावण विजयकांत सुडेले विभीषण जगदीश प्रसाद सुडेले अहिरावण शिव शंकर सुडेले पंडा हरि सिंह यादव मेघनाथ शुभम कौशिक वानर सेना रोहित राजा विशाल विकास तरुण वरुण गोलू राक्षस सेना बबलू माते जैकब जगदीश रैकवार गोविंदा। रामलीला के दौरान मुख्य संरक्षक भगवत नारायण अग्रवाल एड., अध्यक्ष नरेंद्र कड़की, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाठक, महामंत्री प्रभाकर शर्मा एड., उप मुख्य संरक्षक पवन कुमार जायसवाल एड., गोविंद नारायण सक्सेना, सुनील शर्मा, गीता देवी यादव पार्षद, शिवानी पाठक पार्षद, पप्पू राजा, रमेश यादव, सरदार हरजीत सिंह, राजू सिंधी, असलम कुरैशी, संतोष कुमार जैन, अनुपम कुमार जैन, संतोष साहू, संजय डयोडिया, गजेंद्र सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र राजपूत, पन्नालाल साहू, गिरीश पाठक, चंद्रशेखर राठौर, रवि तिवारी, प्रदीप शर्मा, रामगोपाल नामदेव, कन्हैया लाल नामदेव, जगदीश पाठक, कृष्णकांत तिवारी, पात्र कृष्ण बिहारी मिश्रा, आसाराम सेन, देवी कुशवाहा, मर्दनसिंह यादव, आशीष तिवारी, मनीष पाठक, कलाकार भगवान, गणेश की भूमिका में कमलेश पाठक, रामरूद्र, प्रताप सिंह, लक्ष्मण वेदांश चौबे, सीता कृष्ण प्रताप, सूर्पनखा त्रिवेणी राजा, सबरी मनीषा, हनुमान कृष्णकांत तिवारी, सुग्रीव प्रदीप गोस्वामी, रावण, विजयकांत सुडेले, मारीच रोहित चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अमित लखेरा, पंकज रायकवार आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'