देश

national

घटतौली पाये जाने पर बांट माप विभाग ने 8 दुकानों का काटा चालान

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

निर्धारित रेट पर ग्राहकों को सही माप तौल पर मिले सामान - एसपी शुक्ला

ललितपुर। दीपावली पर्व घटतौली न हो जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला बांट माप विभाग संजीदा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला बांट माप अधिकारी एसपी शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक चंद्रमोहन, उमेश कुमार शर्मा एवं संतोष के द्वारा नगर के महावीर पुरा, कटरा बाजार, सुभाषपुरा, पिसनारी सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कडी कार्रवाई की है। वहीं बांट माप विभाग की कार्यवाई दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। चैकिंग अभियान में शुक्रवार को कुल 8 दुकानदारों का चालान किया है।

बताते चलें कि जिला बांट माप विभाग की टीम ने सर्वप्रथम कटरा बाजार में सोने चांदी के आभूषण की दुकान पर लेन देन की जांच की गयी। इसके बाद 1 पेन्ट की दुकान की जांच करते हुये गडबडी पाये जाने पर चालान काटा गया। तत्पश्चात सुभाषपुरा में मिठाई की दुकानों पर सघन चेकिंग की, जहां अनिमित्ताएं पाये जाने पर 4 मिठाई की दुकानों का चालान किया। किराना की दुकानों की जांच करते हुये तोल व मानक विहीन खाद्य वस्तुएं मिलने पर 3 दुकानों का उनका चालान किया। इस दौरान जिला बांट माप अधिकारी एसपी शुक्ला ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर लेनदेन की प्रक्रिया में वृद्धि हो जाती है। ग्राहक जितना पैसा दुकानदार को देता है, उसकी अनुपात में निर्धारित रेट पर सही माप तौल पर सामान मिलना आवश्यक है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुये कहा कि सुधर जाओ, गड़बड़ी पाये जाने बांट माप विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाई का क्रम चलता रहेगा। घटतौली व मानक विहीन वस्तुओं की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएंगीं, ऐसे लोगों को पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'