देश

national

आग लगने भूसा समेत गृहस्थी जलकर हुयी स्वाहा

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



न्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ग्राम पंचायत ऐसा का का मामला, पीडित ने प्रशासन से की मुआवजा दिलाये जाने की मांग

ललितपुर। ब्लाक बिरधा अंतर्गत ग्राम ऐरा में एक किसान के परिवार में आग लगने से लाखों रूपये की गृहस्थी व भूसा जलकर स्वाहा हो गयी। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने जैसे तैसे आग की लपटों पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसान के घर का सामान व भूसा जलकर राख हो चुका था।

जानकारी के अनुसार हरीराम पुत्र बच्चू व राजबहादुर पुत्र बच्चू निरंजन के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। जब आग लगने की बदबू आयी, तो दौडकर आये हरीराम व राजबहादुर के परिजनों ने पानी डालकर आग पर काबू पाना चाहा, किन्तु आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि उस बुझाया नही जा सका। तब ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को फोन किया। जिसके बाद दमकल की गाडी ने आग को भारी मश्क्कत के बाद बुझा पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीडित  हरीराम व राजबहादुर के घर में रखा करीब 200 कुन्तल भूसा, दो लकडी की करी, 50 चदद्र की टीनें सहित गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर समेत एक पत्र राजस्व विभाग को लिखा। जिसमें आग लगने से पीडितों का करीब 4 लाख रूपये के नुकसान का आंकलन बताया गया है। वहीं इस घटना में कोई जनहानि नही हुयी है। पीडित ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन करके मुआवजा दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'