देश

national

लोगों को किया जागरूक

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। तहसील महरौनी के अंतर्गत ग्राम बानपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं जीवन शिल्प इंटर कालेज बानपुर में आपदा प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान चलाया गया वह विद्यालयों से बच्चों व स्टाफ और बानपुर थाना प्रभारी टीम अग्निशमन टीम स्वास्थ्य टीम वलेखपाल सचिव और ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम बानपुर में आपदा जागरूकता वह प्रचार प्रसार हेतु रैली निकाली गई। लोगों को नारे व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। तत्पश्चात ग्राम बानपुर में पंचायत भवन में जन समुदाय आंगनवाड़ी आशा बहू आदि के सहयोग से बैठक कर लोगों को आपदा जोखिम को कम करने हेतु जागरूक किया गया। अग्निशमन अधिकारी द्वारा व उनकी टीम के द्वारा अन्य संबंधित डेमो दिखाते हुए लोगों को आग से सुरक्षा हेतु बचाव के तरीके बताए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'