भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगराध्यक्ष नितिन पंथ ने एक ज्ञापन उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या को सौंपते हुये पावर लूम हथकरघा विभाग निरीक्षक द्वारा अपने चाहते लोगों को लाभ दिलाये जाने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि जिले में जारी सिल्क साड़ी बुनकरों द्वारा बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है तथा यह काम पीढय़िों से करते आ रहे है लेकिन जबसे पावर लूम निरीक्षक सचिदानंद पांडे की यहां नियुक्ति हुई है तभी से इनके द्वारा कई योजनाओं का लाभ अपने चाहते आपात्रों को दिलाया जाता है एवं एक ही परिवार के कई लोगों को संत कबीर राज्य हथकरघा योजना का लाभ दिलाया गया है। इनकी इसी कार्य प्रणाली एवं भ्रष्टाचार के कारण जिले के सैकड़ों बुनकरों को कुछ भी लाभ प्राप्त नही हो पा रहा है एवं साहब कई महिनों में 1 या 2 बार ललितपुर आते हैं और अपने चाहते से मिलकर चले जाते है जिससे बुनकरों को शासन की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है न और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल पाता है। इस सम्बन्ध में तीन महीने से मेरे द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है जिस पर कार्यवाही नही हुई तथा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने पर फर्जी निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने जनहित में निरीक्षक पर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी।