इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में किया गया। आगामी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर हुये आयोजन में एनसीसी कैडिटों की साइकिल रैली निकाली गयी। इस दौरान बताया गया कि जीजीआईसी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर पलक कौशिक, वैशाली शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विनीता ने द्वितीय व रूचि झां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संगीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें वैशाली शर्मा ने प्रथम, सलोनी जैन ने द्वितीय व आयुषी राजपूत व अनुपमा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में मधु वासुदेव, भावना अहिरवार एक पक्ष रहीं, जबकि निकिता यादव व चंचल अहिरवार द्वितीय पक्ष में रहीं। इसमें विनीता व अनुपमा ने भी प्रस्तुति दी। इस दौरान बीएसए रामप्रवेश, प्रधानाचार्या पूनम मलिक के अलावा अनेकों शिक्षिकायें मौजूद रहीं।