इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
भाजयुमो नगर महामंत्री ने जिला खनिज अधिकारी की उप मुख्यमंत्री से की शिकायत
उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच का दिया भरोसा
ललितपुर। सूबे के डिप्टी सीएम का शनिवार को नाराहट में एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आगमन हुआ। कार्यक्रम के बाद उन्होंने जन समस्याओं को सुना। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री इंद्रेश तिवारी ने उप मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर जिला खनिज अधिकारी की शिकायत की है। साथ ही कार्यवाई की मांग की है।
इस दौरान भाजयुमो नगर महामंत्री ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी शशांक शर्मा की मिली भगत से जिले के मड़ावरा ब्लाक, जखौरा ब्लाक, विरधा ब्लाक, तालबेहट ब्लाक में अवैध खनन कराया रहा है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है एवं सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति पहुंच रही है। इस सम्बन्ध में जब भी खनिज अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते है। कार्यालय में सम्पर्क करने जाओं तो कार्यालय में भी मौजूद नहीं रहते हैं। उन्हौनें आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों को 10 से 12 तक अपने कार्यालय में बैठने का आदेश दिया गया था, जिसका पालन खनिज अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे सिद्ध होता है कि इनकी मानसिकता शासन के विपरीत है। खनिज अधिकारी कार्यालय में अराजक तत्वों एवं दलालों का जमाबड़ा लगा रहता है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज अधिकारी अवैध तरीके से खनन करवाकर राजस्व को चूना लगाकर अपनी जेब गर्म कर रहे है। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी की जांच कराये जाने की मांग की है। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराये जाने की बात कही। इस दौरान बंटू सनातनी, सुधांशु शर्मा, कृष्णा सोनी, चाली राजा सहित अनेकों पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।