इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। राजकीय हाईस्कूल निवाई में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गा्रमवासियों एवं वच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राम निवाई के प्रधान जमील खांन, हाई स्कूल निवाई के प्रधानाचार्य राहुल कुमार जैन, दिनेश कुमार स.अ., अमित कुमार स.अ., सुरेन्द्र कुमार स.अ., साहिल शर्मा कनिष्ठ स.अ., गजेन्द्र एवंरूवी देवी आदि ने अभियान में वढचढकर हिस्सा लिया। कर्नल आशीष अहलूवालिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने स्वच्छता से होनेे वाले फायदों के वारे में सविस्तार वताया। सभी ग्रामवासिओं एवं वच्चों ने हमेशा साफ-सफाई करने एवं दूसरों से सफाई करवाने का आश्वसन दिया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के आ.ना. सूवेदार वीरेन्द्र सिंह अ.प्रा. द्वारा सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई। आ.ना. सूवेदार वीरेन्द्र सिंह, गनर अमित प्रताप सिंह एवं सूवेदार रामगोपाल सिंह एवं ने सभी ग्रामवासियों एवं स्कूल स्टाफ को भरोसा दिलाया की जिला सैनिक कार्यालय स्टाफ स्वच्छता से होनेे वाले फायदों को ध्यान में रखते हुऐ समय समय पर इस प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे। प्रधानाचार्य राहुल कुमार जैन ने वताया कि इस प्रकार के स्वच्छता अभियान से स्कूल के वच्चों को वहुत प्रेरणा मिली है इसी क्रम में कार्यालय के अन्दर एवं वाहर साफ- सफाई नियमित तरीके से चल रही। स्वच्छता अभियान जन जागरण वैनर के साथ प्रचार प्रसार किया गया।