देश

national

फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें : योगी आदित्यनाथ

Wednesday, October 5, 2022

/ by Today Warta



गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर 350 फरियादियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। लेटलतीफी या लापरवाही ना किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोवा से गोरखपुर विजयादशमी पर्व मनाने आए एक परिवार की 4 वषीर्या बच्ची दिव्यांशी को पास बुलाया और उसे दुलार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह में ही गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। गोशाला में जाकर सेवा की और फिर जनता दर्शन के लिए दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर पहुंचे। यहां पहले से ही 350 से अधिक फरियादी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी फरियादें सुनीं। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर चार साल की मासूम दिव्यांशी पर पड़ी। उन्होंने दिव्यांशी को पास बुलाया। उसे दुलारा और बातचीत की। दिव्यांशी ने तोतली आवाज में मुख्यमंत्री के सवालों का जवाब दिया और इशारे से अपने परिवारीजनों को दिखाया। दिव्यांशी गोवा से आए एक परिवार की बच्ची थी। यह परिवार विजयादशमी पर्व मनाने के लिए गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पहुंचा था। जनता दर्शन के बाद योगी ने अपने गुल्लू को दुलारा-पुचकारा और फिर वहां से निकल गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'