देश

national

सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में घंटा चोरी करने वाले चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

Monday, October 17, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। सफीपुर के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र कस्बा स्थित सिद्धपीठ मां शीतला देवी मंदिर में बीती देर रात घंटा काटकर चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। नाराज ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी। चोर हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगता रहा। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घंटा और चोर को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है। उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सिद्धपीठ मां शीतला देवी का मंदिर है। जिसमें आसपास के सैकड़ों गांवो के लोग पूजा पाठ करने आते हैं, मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर चढ़ावे के रूप में घंटा चढ़ाते हैं। बीती देर रात चोर ने मंदिर में प्रवेश कर बंधे घंटे को काट रहा था। तभी आहट पाकर स्थानीय लोगो की नींद खुल गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'