कहा उन्नाव में पार्टी नगर पालिका की सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
उन्नाव। इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मतीन खान व प्रदेश महासचिव जनाब उवैस अहमद एडवोकेट व प्रदेश के समस्त पदाधिकारीयों के साथ मे बैठक कर उन्नाव में 2 दिन रुक कर शहर में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया लोगों के आवास दुकान पर पहुंचकर 475 लोगों को मेंबर बनाया गया और आने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों का जायज़ा भी लिया गया साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मतीन खान ने कहा कि शहर के तालिब सराय ए,बी नगर, कासिम नगर, नूरदी नगर, ईदगाह कॉलोनी, कसाई चौराहा, कंजी, तकी नगर, कहारों का अड्डा, शहर में सदस्यता अभियान के दौरान देखा गया कि इन जगहों गंदगी का अंबार बना हुआ है बारिश का जलभराव है नाले जाम पड़े हैं सभी समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले नगर निकाय चुनाव में उन्नाव नगर पालिका परिषद में सभी सभासद प्रत्याशी की सीटों पर सभासद के उम्मीदवार मुस्लिम लीग पार्टी उतारेगी और चेयरमैन पद का भी प्रत्याशी उतारकर मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगी और जीत हासिल करेगी। मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मतीन खान ने साक्षी महाराज के 4 बीवी 40 बच्चो वाले बयान पर कहा कि साक्षी महाराज अक्सर इस तरह के विवादित बयान देते रहे है। और इसी लिए ही उनकी शिनाख़्त है। उन्होंने कहा ये बेसेकली लोगो को गुमराह करते है और गुमराह करने के बाद सिर्फ पोलोराइजेशन का काम करते है और ये सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए इस तरह की हरकतें करते है। सदस्यता अभियान में शामिल होने वाले मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर,दिलशाद अहमद, मोहम्मद आसिफ हुसैन,नफीस अहमद,संजय जयसवाल,शबाब हुसैन,मून भाई,इकराम मोहम्मद फरीदी,जहीर अब्बास,वली अहमद शाह,शोएब अहमद, धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, इलियास अहमद,आदि लोग मौजूद रहेंगे