उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के परियर चौकी अंतर्गत जगा खेड़ा में उस वक्त कोहराम मच गया जब पति ने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे से लटका देखा। आप को बता दे कि महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा बनाकर पंखा से फांसी लगा ली। पति ने कमरे में जाकर देखा तो उसकी चीख निकल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के पावा चौकी अंतर्गत जगाखेड़ा मजरा जगदीशपुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नीलम पत्नी दिनेश उम्र 35 वर्ष का शव पंखा से लटका मिला। पति दिनेश खेत से काम कर घर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। पति ने बिना किसी को सूचना दिए पत्नी के शव को फंदे से नीचे उतर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार पति पत्नी में अक्सर कहासुनी होती थी। ग्रामीणों के द्वारा महिला की मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस को महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला है। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना देकर पति से पूछताछ कर रही है। मृतक महिला के मायके पक्ष की तरहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।