उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हसनापुर गांव निवासी एक युवक उन्नाव से काम करके वापस घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी राकेश पुत्र स्वागीय भगवती प्रसाद उम्र 38 वर्ष उन्नाव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। रविवार दोपहर काम करके घर वापस आ रहा था, कि गांव हसनापुर के सामने सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सफीपुर कोतवाली पुलिस ने घायल राकेश को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक राकेश के परिजनों के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व बड़े भाई विमलेश 40 वर्ष की मार्ग दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थीं। मृतक अविवाहित था। सफीपुर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, परिजनो की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।