मोहम्मद जमाल
हसनगंज: कस्बा न्योतनी में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित करवा मेला में करवा चौथ के दूसरे दिन मेले में दंगल का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के रफीगढ़ी,मोहान,बांगरमऊ सहित कानपुर,कन्नौज,बाराबंकी,सीतापुर,हरदोई,सहारनपुर,बांदा,पंजाब,गोरखपुर से आये हुए पहलवानों ने कुश्ती लड़ी।गोरखपुर के चंदू व बांदा के धर्मेंद्र की कुश्ती देख दर्शकों में जोश आ गया।कुस्ती बड़ी देर तक दोनो पहलवान के साथ हुई उठापठक के बाद चंदू पटकनी देने में कामयाब हुए।जीते हुए पहलवानों को नगद धनराशि व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।दंगल का शुभारंभ चेयरमैन मनीष राठौर व समाज सेवी सर्वेश रावत चेयरमैन प्रत्याशी मोहान,संदीप निगम ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर ईओ सुनील कुमार,कुलदीप सिंह,महेश चौहान, सरवन,सुरेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।

Today Warta