देश

national

एसडीएम, सीओ ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण साथ ही लाइसेंस, स्टॉक, सुरक्षा उपकरणों की ली जानकारी

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। दीपावली पर्व को उन्नाव में उत्साह का माहौल है। लोग त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए है। इसी कड़ी में पटाखों की दुकानों पर पटाखों का भंडारण किया जाने लगा है। जिले में स्थाई दुकानों के अलावा दोस्ती नगर में पटाखों की बड़ी बाजार लगती है। पटाखों की बिक्री करवा चौथ से शुरू हो जाती है। पर्वों को लेकर बीती देर रात एसडीएम, सीओ पुलिस टीम के साथ मैदान में उतरे। उन्होंने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों व आसपास के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इंतजाम देखे। एसडीएम सदर अंकित शुक्ला, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने अग्निशमन अधिकारी के साथ पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटाखा गोदाम स्वामियों को मानकों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के शहर में पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार की दुकान को बंद कराया जाएगा। जहां का रजिस्ट्रेशन है, वहीं पटाखे बेचने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि दुकानों, पटाखे के गोदामों पर निरीक्षण किया जा रहा है। कई पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'