देश

national

बहुरंगी छटा के साथ 15 को होगा विराट के टू जेनॉक्स डांडिया नाईट शो

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी के टू जेनॉक्स डांडिया नाईट सीजन2 का आयोजन नेहरुबाग मगरवारा स्थित ए जी फार्म्स में किया गया है। आयोजकों ने बड़ा चौराहा स्थित होटल माया इन मे आहूत पत्रकार वार्ता में भव्य और विराट आयोजन के आकर्षणों की जानकारी दी। आयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने कहा कि समाचार पत्रों और सभी चैनल के सहयोग से सीजन1 की धमक कई जिलों तक हुई थी, इस बार व्यापक व्यवस्थाओं को देखते उन्नाव का डांडिया शो पूरे प्रदेश में कीर्तिमान बनाएगा। आयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि विशाल थ्री डी  मंच पर गणपति महाराज और माँ दुर्गा की आरती के साथ शुभारम्भ होगा और बॉलीवुड गायक अतुल पंडित, शिवांगी पंडित और राहुल व्यास अपने शानदार बैंड के साथ झुमाएँगे उन्नाव और आस पास के लोगों को। आयोजक विनय गुप्ता ने कहा कि कपल और फैमिली पास निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं, जो कि 9235146494, 9839378000, 8840900774, 8299152160, 8604021000 पे कॉल करके प्राप्त किए जा सकते हैं। कांसेप्ट क्रियेटर सलमान शफ़ीक़ खां ने बताया कि मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर से नामचीन मॉडल्स डांडिया क्वीन के रूप में शामिल होकर परिवारों को डांडिया खेलने के लिए प्रेरित करेंगे और बच्चों के लिए फन ज़ोन व ईको फ्रेंडली आतिशबाजी भी आकर्षण बढ़ाएंगे। संचालन कर रहे आयोजक लक्ष्य निगम ने बताया कि लज़ीज़ व्यंजनों के साथ फ़ूड ज़ोन और थोड़ी थोड़ी देर में लकी ड्रा  के साथ भरपूर स्वस्थ मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने सभी के प्रति आभार जताते हुए बताया कि प्रस्तुति जी जी ई इस ग्रुप की होगी और बेस्ट डांडिया कपल, बेस्ट डांडिया आउट फिट, बेस्ट डांडिया क्वीन आदि जैसे दर्जनों अवार्ड दिए जाएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'