देश

national

जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta

मोहम्मद जमाल

उन्नाव| जिला पोषण समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारीअपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी  |  जनपद में ड्राई राशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा  उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया कि बीघापुर एवं हिलौली से जिन परियोजनाओं का राशन उपलब्ध कराना है, उसमें समय से राशन आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए | जिलाधिकारी ने पोषण ट्रेकर की समीक्षा करते हुये बताया कि  वजन एवं आधार सीडिंग में जनपद उन्नाव प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। गृह भ्रमण की फिडिंग में जनपद उन्नाव प्रदेश में पॉंचवें स्थान पर है। परियोजना बांगरमऊ की आधार फिंडिग एवं गृह भ्रमण में तथा परियोजना हिलौली की गृह भ्रमण में प्रगति संतोषजनक न होने के कारण बांगरमऊ एवं हिलौली के बाल विकास परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए गए।

वहीं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अपनी-अपनी परियोजना के लाभार्थिंयों के अनुसार पॉंच सबसे अधिक उपस्थिति वाले तथा पॉंच सबसे कम उपस्थिति वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची एवं पॉंच सबसे अधिक एवं पॉंच सबसे कम अतिकुपोषित(सैम) बच्चों वाले केन्द्रों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। उक्त के साथ उन्हें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आर.बी.एस.के. टीम के भ्रमण का रजिस्टर तथा किशोरी बालिकाओं के लिए आयरन वितरण रजिस्टर  बनवाने के निर्देश दिये गये। साथ हीपोषण पुनर्वास केंद्र (एन.आर.सी.) में भर्ती होने वाले सभी बच्चों को उनको दिया जाने वाला पारितोषिक उन्हें मिला अथवा नही तथा बच्चे के पोषण के बारे में भी लगातार अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये। गोद लिए गये आंगनबाड़ी केन्द्रों से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी द्धारा निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा अपनी निरीक्षण रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करेंगे। इस अवसर पर  सेसमी वर्कशॉप के प्रतिनिधि रविश ग्रेवाल और नूरूल हक ने लर्निंगप्ले एवं ग्रो प्रोग्राम के बारे में सभी को बताया | यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास मंि कार्यक्रम लाभदायक साबित होगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशू पटेल,जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने वालेजनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे |

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'