देश

national

कुकर्म का आरोपी हिरासत में

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। विगत दिनों थाना कोतवाली महरौनी क्षेत्र के एक गांव में बालक के साथ हुये कुकर्म के मामले में आरोपित व्यक्ति को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन व एएसपी अनिल कुमार व सीओ महरौनी केशवनाथ के पर्यवेक्षण में धारा 377, 342, 506, 323 व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी राजधर पुत्र स्वामी यादव को ललितपुर रोड से हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लेने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक प्रभारी कोतवाली महरौनी रक्षपाल सिंह, उ.नि.दिलीप कुमार, उ.नि.शिवकिशोर, उ.नि. अपुक्त कुमार सिंह, उ.नि.योगेश निर्माण व हे.कां.योगेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'