देश

national

सार्वजनिक कूपों एवं कुओं को जल श्रोत के रूप में करें प्रयोग : डीएम

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ग्रामीण पेयजल योजना से आच्छादित होंगे छूटे हुए 13 ग्राम

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के प्रस्ताव पर हुआ मंथन

ललितपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में 13 छूटे हुए ग्रामों में पेयजल योजनाओं के आच्छादन हेतु योजनाओं के प्राक्कलनो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के 13 छूटे हुए ग्रामों में 12 ग्रामीण पेयजल योजना के आच्छादन हेतु प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि शासनादेश सं0 36/दिनांक 08.07. 2021 में दिये गये प्राविधान के अनुसार 05 करोड़ तक की लागत की डी.पी.आर. की स्वीकृति जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रदान की जानी है। इसी क्रम में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल उपलब्ध कराने के क्रम में जनपद ललितपुर के 13 नग छूटे ग्रामों में गृह पेयजल संयोजन सम्बन्धी कार्यों हेतु जल निगम (ग्रामीण) ललितपुर द्वारा 13 ग्राम राजस्व ग्रामों हेतु की 12 नग पेयजल परियोजनाओं के प्रवकलनों को तैयार किया गया है, जिनमें विकास खंड मड़ावरा में बारई ग्राम पेयजल योजना, बनगुंवा ग्राम पेयजल योजना, कुर्रट ग्राम पेयजल योजना, लखन्जर ग्राम पेयजल योजना, जैतपुरा ग्राम पेयजल योजना, बढ़वार ग्राम पेयजल योजना, थनगना एवं बंदवा ग्राम पेयजल, इमिलिया खुर्द ग्राम पेयजल योजना, पापरो ग्राम पेयजल योजना, गोथरा ग्राम पेयजल योजना तथा विकासखंड जखौरा में सूडर ग्राम पेयजल योजना एवं पठागौरी ग्राम पेयजल योजना शामिल हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल हर घर नल योजना के तहत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति, जल समितियों के गठन एवं निर्धारित शुल्क की जानकारी ली, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त छूटे हुए ग्रामों में पेयजल के स्रोत हेतु सार्वजनिक कूपों एवं कुओं को उपयोग में लाएं, इसके साथ ही तहसीलों से आबाद एवं गैर आबाद ग्रामों व ऐसे ग्रामों जिनमें घरौनी का वितरण हो चुका है, को प्रस्ताव में शामिल करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी केएन पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह, सहायक अभियंता जल निगम दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'